मोदी, योगी सरकार की उपलब्धियों को वर्चुअल माध्यम से जन-जन तक पहुँचायें : विजय शिवहरे

बदायूँ  : प्रदेश मंत्री भाजपा विजय शिवहरे और जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने शनिवार को  सहसवान, बिल्सी और बिसौली में विधानसभा स्तरीय बैठक की। प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा चुनाव की घोषणा हो गई है साथ ही रैली, सभा, नुक्कड़ सभा आदि पर रोक लग गई है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से मोदी, योगी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर व जन-जन तक पहुचाने में युद्ध स्तर पर जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की आईटी एवं सोशल मीडिया के युद्धाओं से विपक्षी दल घबराए हुए हैं भाजपा की आईटी एवं सोशल मीडिया कोई अन्य राजनैतिक दल मुकाबला नहीं कर सकता। चुनाव आयोग द्वारा कोरोना की वजह से रैली, सभा, पदयात्रा आदि पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में भाजपा के साईबर योद्धा अपने अपने बूथ, शक्ति केन्द्र, मण्डल, विधानसभा स्तर पर अधिक से अधिक मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करे। क्षेत्रीय महामंत्री/ जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों की वजह से विपक्षी दलों का पहले से आत्मविश्वास कमजोर हो गया है। डबल इंजन सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक के लिए सरकारी योजना का लाभ पहुचाया है।  कोरोना काल मे मोदी, योगी सरकार ने ही जनता को सबसे बड़ी राहत दी है। सभी जरूरतमन्दों को राशन मुफ्त मिल रहा है। रसोई गैस, इलाज, शिक्षा मुफ्त मिल रही है। सिंचाई को बिजली, बेटियों को सुरक्षा, युवाओं को रोजगार मिल रहा है। अब तो योगी सरकार ने बिजली की दरों को आधा करके गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान और महिलाओं के लिए सम्मान दिया है। उन्होंने कहा इस बार कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम से बदायूँ की छ: विधानसभा सीटे भाजपा जीतेगी। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी साहब सिंह राजपूत सुभाष चन्द्र गुप्ता हरिओम पाराशरी अवढर शर्मा सौरभ माहेश्वरी देवसिंह यादव महेश शर्मा संजीव पहलवान ताराचंद कश्यप अनुराग दीक्षित अनुज माहेश्वरी मनीष माहेश्वरी विनोद शर्मा अजीत पालीवाल पीयूष माहेश्वरी सचिन शर्मा दिवाकर वर्मा गोविंद पाठक अखिल अग्रवाल गगन राठी सर्वेश शाक्य अजय तोमर सर्वेश शाक्य दुर्गेश वार्ष्णेय अजय पाराशरी मयंक पाठक नीटू पाल निगमेश्वर मिश्रा लालू सिंह अनिल रस्तोगी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *