सहसवान (बदायूँ )  : जनपद बदायूँ  के सहसवान थाना क्षेत्र में किशोरी को अगवा कर दो युवकों ने उसे सरसों में ले जाकर सोमवार देर शाम गैंगरेप की कोशिश की। परिजन आरोपियों का पीछा करते हुए मौके पर जा पहुंचे तो आरोपीगण वहां से धमकी देते हुए भाग निकले। इनमें एक को परिवार के लोगों ने पहचान लिया। दूसरे दिन मंगलवार को परिजन थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात सहसवान इलाके के एक गांव में हुई। यहां रहने वाला व्यक्ति ट्रैक्टर में कटर लगाकर सरसों निकालने का काम करता है। शाम को वह ट्रैक्टर लेकर घर लौटा तो उसकी 15 साल की बेटी समेत आठ वर्षीय छोटी बेटी कटर में फंसी सरसों निकालने घर के दरवाजे पर जा पहुंचीं। मुकदमे के मुताबिक़ इसी दौरान गांव में रहने वाला फिरोज नाम का युवक वहां आ धमका और बड़ी बेटी का मुंह दबाकर वहां से खींचता हुआ अपने साथ ले गया। छोटी बेटी घर के भीतर पहुंची और परिजनों को पूरा मामला बताया तो परिजन उसी दिशा में पीछा करते हुए आगे बढ़ गए। परिजनों ने बताया कि किशोरी को फिरोज समेत एक अन्य शख्स सरसों के खेत में ले गए थे। परिवार वालों को देख वहां से जान से मारने की धमकी परिजनों को देते हुए भाग निकले। रात को परिवार वाले किशोरी को घर ले आए और पूरी बात सुनने के बाद मंगलवार को तहरीर दी। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया है। नामजद समेत उसके साथी की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *