डेढ़ दर्जन अवैध हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

सहसवान (बदायूँ) एसएसपी बदायूँ के आदेशानुसार एसपी ग्रामीण के निर्देशन मे थाना सहसवान पुलिस ने बदायूँ में विधानसभा चुनाव से पहले अवैध असलहों की बड़ी खेप तैयार करने में जुटी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली। पुलिस ने जहां मौके से दो बदमाशों काे गिरफ्तार किया है वहीं उनके कब्जे से10 तमन्चे 315 बोर , 01 तमन्चा 12 बोर तैयार ,03 अधबने तमन्चे ,02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, एवं शस्त्र बनाने के सामान एवं उपकरण बरामद किए है। इस मामले में पुलिस पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि यह काम हम काफी दिनो से गंगा जी के टापू पर कर रहे थे जो कासगंज क्षेत्र मे आता है। पिछले दिनो नदी मे पानी बढने मे वहाँ काम बन्द करना पड गया था। इधर चुनाव नजदीक आ रहे है चुनाव में असलहो की अच्छी डिमान्ड रहती है। जिसमे हमे अस्लहो को बेचकर अच्छा अधिक लाभ मिल जाता है। इसलिए करीब 10-12 दिन से यह काम हम यहां छिपकर कर रहे थे ।सहसवान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकर्रा के पास गंगा की कटरी में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ ली। यह फैक्ट्री आरोपित खेतों में घर बनाकर चला रहे थे। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि खेतों में बने एक घर में अवैध असलहे बनाए जा रहे है।जिस पर पुलिस ने छापा मारा। जहां पुलिस ने अवैध हथियार बनाने में जुटे बसौलिया और कौल्हार गांव के दो आरोपितों काे पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से करीब डेढ़ दर्जन अवैध हथियार भी बरामद किए।

इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया आरोपित अवैध असलहे तैयार करके उन्हें अपने एजेंट के जरिए अलग अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।उन्होंने आशंका जताई कि आरोपित विधानसभा चुनाव से पहले अवैध असलहों की बड़ी खेप तैयार करने में जुटे थे।जिन्हें पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपिताे से अभी पूछताछ की जा रही है।इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला , उ0नि0 महेश कुमार ,उ0नि0 कमलवीर सिंह ,का01398 विनीत कुमार ,का01406 हरवीर सिंह। गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम जनपद बदायूँ- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह , हे0का0 538 दीनदयाल , कां0 946 पुष्पेन्द्र कुमार ,कां0 438 सबित कुमार, कां0 1296 सचिन वालिया। एसएसपी बदायूँ द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000/- रुपये की धनराशी से पुरुस्कृत किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *