BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
सांसद डॉ संघमित्र मौर्य जी के निर्देश पर बिसौली सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल द्वारा भोजन के पैकेट बिसौली नगर पालिका के कर्मचारी, मुड़िया धुरेकी की नगर पंचायत में जरूरतमंदों को एवं सबकी सुरक्षा में लगे हमारे देश के पुलिस के जवानों को दिए गए। सांसद डा. संघमित्रा मौर्य का उद्देश्य है कि क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे लॉकडाल होने के कारण सांसद बदायूं आने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा है कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा मैं अपनी लोकसभा क्षेत्र में रहूंगी और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करुंगी सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें घर पर रहें स्वस्थ रहें और मैं ईश्वर से कामना कर रही हूं के सभी लोग स्वस्थ रहें और सब मंगलमय हो।

