जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : भाजपा सांसद डाॅ. संघमित्रा मौर्य ने विकासखण्ड सलारपुर क्षेत्र में सीसी रोडो का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी पीएम बनेंगे।
बुधवार को विकासखण्ड सलारपुर के ग्राम कुंढरा व नन्दगांव में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने सांसद निधि योजना वर्ष 2023–24 के अन्तर्गत 40 लाख रुपए की लागत के सीसी रोडो का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है. बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने गांव–गांव पक्की सड़के, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी पीएम बनेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नेकपाल सिंह पटेल, अध्यक्ष डीसीजीएफ रवेन्द्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान महावीर मौर्य, ग्राम प्रधान रामेश्वर दयाल, बूथ अध्यक्ष वीरेन्द्र लोधी, चंद्रपाल सिंह, नितेश राजपूत, भूपराम राजपुर, रमेश पाल सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।