जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना इस्लामनगर पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कुल 27 किलो 500 ग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ है। बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन तीन लाख रूपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।
गुरूवार को इस्लामनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिल्सी रोड से ग्राम सुन्दरनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर चार व्यक्तियों को पकड़ा।
पुलिस को तलाशी मे उनके पास से डोडा छिलका बरामद हुआ। जिससे उन्हे थाने ले जाया गया। पुलिस ने आरोपितों से जानकारी जुटाई। आरोपितों ने अपने नाम हरिभगवान पुत्र रतनलाल उर्फ रतनपाल, राजीव पुत्र सालिगराम, सुनील पुत्र शिवदयाल और मन्नू उर्फ मनोहर पुत्र शियाराम बताया। चारो आरोपी थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सुन्दरनगर के रहने वाले है।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपितों को जेल भेज दिया है।अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे बरामद माल की कीमत तकरीबन तीन लाख रूपये है।