बदायूँ (सू0वि0)। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी॰डि॰) संगीता ने अवगत कराया है कि 08, मार्च 2021 को प्रदेश में महिला दिवस, के रूप में मनाया जाएगा तथा इसको ’’महिला पखवारा’’ के रूप में इस पर्व को महिला सशक्तीकरण व महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने हेतु आयोजित किया जाएगा।

इस सन्दर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा जनपद में 08 मार्च, 2021 को महिला दिवस का आयोजन ’’महिला पखवारा’’ के रूप में इस पर्व को महिला सशक्तीकरण व महिलाओं के अधिकारांे के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने हेतु किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्थित- माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ एवं माननीय अपर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ के न्यायालयांे में पारिवारिक वादों, भरण-पोषण वादों एवं वैवाहिक वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 07.03.2021 को वृहद-लोक-अदालत का आयोजन समय पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से किया जाना सुनिश्चिित किया गया है। उक्त लोक-अदालत के आयोजन से पूर्व दिनांक 05.03.2021 एवं दिनांक 06.03.2021 को माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ एवं माननीय अपर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ में समय पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से पारिवारिक वादों, भरण-पोषण वादों एवं वैवाहिक वादों के सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करवाये जाने हेतु काउन्सलिंग/बैठकों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

अतः इस सन्दर्भ में पारिवारिक वादों, भरण-पोषण वादों एवं वैवाहिक वादों से सम्बन्धित पक्षकारगण/विपक्षीगण एवं उनके विद्धान अधिवक्तागण से अपेक्षा है कि वे सभी दिनांक 05.03.2021 एवं दिनांक 06.03.2021 को माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ एवं माननीय अपर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ के न्यायालय-कक्षों में समय पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से महिलाओं से सम्बन्धित पारिवारिक वादों, भरण-पोषण वादों एवं वैवाहिक वादों के सन्दर्भ में आयोजित की जाने वाली काउन्सलिंग/बैठकों में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करवाकर दिनांक 07.03.2021 को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ एवं माननीय अपर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ में आयोजित की जाने वाली वृहद-लोक-अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *