BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

ऊर्जा और उत्साह का उत्सव है मकर संक्रांति पर्व, अमित कुमार सिंह


विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रकल्प एकल विद्यालय द्वारा करायागया खिचड़ी सहभोज। दातागंज, ग्राम पापड़ स्थित बाबा ब्रह्मदेव के मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रकल्प एकल विद्यालय द्वारा सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें आसपास के ग्रामीण लोगों ने भी सहभाग किया।। विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के सह मंत्री जगपाल सिंह ने कहां, मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर अग्रसर होते हैं जिससे प्रकृति में चारों ओर प्रसन्नता और हरियाली दिखाई देती है. मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता का संदेश देता है. विश्व हिंदू परिषद बदायूं के विशेष जिला संपर्क प्रमुख अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने कहा. मकर संक्रांति के अवसर पर नई फसल आते ही किसानों के घर प्रसन्नता छा जाती है. शीत ऋतु की विदाई का संकेत देने वाला यह पर्व नई ऊर्जा और उत्साह का उत्सव बन जाता है. विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिलाध्यक्ष सुनील राठौर ने कहा, स्नान, दान , सूर्य आराधना और खानपान का विशेष पर्व है मकर संक्रांति। इस मौके पर अध्यक्ष राजभान सिंह, महंत स्वामी परमात्मा दास, अतेंद्र विक्रम सिंह, जगबीर सिंह, शिवम राठौर, मुलायम सिंह, राजकुमार सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *