BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

बदायूँ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक में संचारी रोग रैली निकाली गई । जिसमे डिप्टी CMO डॉ गोविंद व चिकित्सा अधीक्षक डॉ मो इमरान , व बीपीएम नाज़िम खान , BCMP संजीव भारद्वाज , प्रशांत जौहरी , समेत अन्य लोग शामिल हुए , तथा  गाँव गाँव जाकर कैम्प लगाए  गए तथा ग्रामीणों को इकट्ठा कर रोगों से बचने के उपाय व दवाइयों का वितरण भी किया । इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को बताया गया कि वह साफ सफाई का खास ध्यान रखे। अगर किसी भी प्रकार की किसी को समस्या होती है । तो वह अस्पताल व कैम्प में आकर तुरन्त उपचार के लिए दवाईयां व परामर्श ले सकते है । आपको साथ यह भी बता दे , DCMO डॉ गोविंद व MOI’C डॉ मो इमरान द्वारा संचारी रोगों से बचने के उपायो को भी गाँव गाँव जाकर ग्रामीणों को बताया गया । और माननीय प्रधानमंत्री की योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतगर्त गोल्डन कार्ड बनाये जाने के बारे में लाभपात्र लाभर्तीयो को भी बताया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *