दातागंज (बदायूँ): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के तहसील दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक पेड़ अचानक से जमीन पर भराभर गिर पड़ा लेकिन गनीमत यह रही की जब पेड़ नीचे गिरा तो उस वक्त सभी लोग इधर-उधर थे जब पेड़ गिरा तो उसके नीचे कोई भी नहीं था वहीं पेड़ के नीचे खड़ी कई लग्जरी गाड़ियां भी बाल बाल बच गई जबकि सामुदायिक केंद्र प्रांगण में खड़े पेड़ों की छांव में अक्सर दवा लेने आए मरीज बैठ जाते हैं साथ ही मरीजों के साथ आए परिजन भी बैठ जाते हैं लेकिन हादसे के समय कोई भी मरीज पेड़ के नीचे नहीं था लेकिन एक आइसक्रीम वाले की ठेली पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई वही खंबे पर लाइट भी चल रही थी जब पेड़ गिरा तो लाइन भी बीच से टूटकर गिर पड़ी वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने टूटे हुए पेड़ को हटाकर रास्ते को साफ कर दिया।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ