BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

बदायूँ / कादरचौक – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादरचौक पर CMO मंजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहम्मद इमरान समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ डॉ ज़ीशान , नाज़िम सईद ,संजीव भारद्वाज, राजन यादव प्रशांत जौहरी , अर्पित भारद्वाज , तेजस्वी जौहरी , हरीश ,भेषज जैहरी , लेखराज , नितिन, आदि मौजूद मिले । वही सफाईकर्मी स्वदेश व बार्ड व्याय अबरार अहमद अनुपस्थित मिले । साथ ही गोल्डन कार्ड कैम्प का भी निरीक्षण किया गया । तथा साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए गए । सघन मिशन इंद्रधनुष की जानकारी लेते हुए CMO साहव ने चिकित्सा अधीक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया 98℅ प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । शेष 2 ℅ प्रतिशत जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा । तथा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ मिलने के बारे में लाभार्थियो से भी जानकारी ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *