सालारपुर। सोमवार को सालारपुर आई टी आई कालेज के परिसर मे मेले का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि राज्य विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता रहे। उन्होंने विधिवत फीता काटकर तथा मां शारदे पर पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया मेले में 21 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जो जनपद की ही कंपनियां थी 958 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा इनमें से 126 प्रतिभागियों का चयन हुआचयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई यह मेला व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास सूक्ष्म एवं लघु उद्योग निर्यात प्रोत्साहन के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया जिसमें उपायुक्त उद्योग केंद्र की श्रीमती जैस्मिन उपस्थित रहीं कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार ने विस्तार से अप्रेंटिसशिप योजना के बारे में बताया।वेद प्रिय आर्य आईटीआई प्रार्चाय दातागंज तथा कार्य देशक कर्मचारी रोजगार अब दफ्तर के परवेज नगर पालिका के कमर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन जीएस राठौर ने किया आईटीआई कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।