BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


आज दिनांक 5-11-2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी बदायूं के निर्देशन में वांछित वारंटियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गश्त के दौरान उप निरीक्षक अर्जुन सिंह व उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह मय पुलिस बल के देखरेख शांति व्यवस्था व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे मुखबिर की खास सूचना पर जैसे ही पलिया मेहंदी के पास पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए दोनों मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया तथा मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा घेरकर चारों व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1 रामखिलाड़ी पुत्र रामअवतार निवासी बाला किशनपुर थाना उघैती जिला बदायूं।
2 राजकुमार पुत्र नरेश यादव
3 संजीव पुत्र साहब सिंह
4 बृजेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम सादपुर थाना सहसवान जिला बदायूं ।
जिसके सम्बन्ध मे थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 468 / 19 धारा 394 से संबंधित एक मोटरसाइकिल अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुई तथा इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 3 कारतूस व दो मोबाइल एक टॉर्च एक मोबाइल 3000 तथा 2000 रू/- बरामद हुए अभियुक्त गणों ने अन्य थाना क्षेत्रों में की गई चोरी अथवा लूट को कबूल किया है थाना दातागंज क्षेत्र में किए गए लूट के 5000 रू/- व एक टार्च बरामद, उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 471/472/473/474/ 19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया,पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *