बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध -अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना सिविल लाइन पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरी कृष्णा फ्लोर मिल के नाम से दुकान गाँधी नगर में स्थित है । जिसमें तीन लोग मोटरसाइकिल से आये और मिल के अन्दर घुस कर मिल के सामान की फोटे व वीडियो बनाने लगे मेरे पूछने पर मेरे खिलाफ मुकदमा कायम कराने की धमकी देने लगे, कारण पूछने पर शिव पुरम स्थित कार्यालय बुलाया मै कार्यालय नही पहुचा तो हाथी पार्क के पास मे बुलाया वहा तीनो लोग 1. जयदेव पुत्र धर्मपाल सिह निवासी विलहत रोड बिनाबर 2. हरिओम पुत्र नत्तू लाल निवासी शिवपुरम कोतवाली बदायूँ 3. राम लखन नि0 बी डी ए कालोनी करगैना जनपद बरेली मिले । उक्त लोगो ने समाचार पत्र मे नाम निकाल कर बदनाम करने की धमकी देकर 50000 रूपये की माँग की वादी द्वारा 10000 रूपये दिये लेकिन, उपरोक्त तीनो लोग वादी को जेल भिजवानी की धमकी देते रहे तथा अपने आप को बे-नकाब भ्रष्टाचार हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार बता रहे थे इन लोगो द्वारा वादी को एक कार्ड दिया गया जिसको देखकर वादी मौके पर ही चिल्लाया की आप लोग फर्जी हो तथा मौके पर एक व्यक्ति जयदेव उपरोक्त को वादी द्वारा जनता के लोगो की मदद से जयदेव मौके से पकड लिया तथा तलाशी मे 5000 रूपये बरामद हुए तथा शेष अन्य दो लोग हरिओम व राम लखन मौके से भाग गये । उपरोक्त सूचना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 181/22 धारा 420/384/506 बनाम जयदेव पुत्र धर्मपाल 2. हरिओम पुत्र नत्थू लाल 3. राम लखन पुत्र नामालूम उपरोक्त के विरूध पंजीकृत किया गया जिसमे अभियुक्त जयदेव उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *