BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
फसल की रखबाली को खेत मे लगाए तार में दौड़ रहा था हाई करंट।
बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के एक गांव निबासी दो दोस्त पड़ोस के गांव में लगे मेले में नौटंकी देखने गए थे। इसी दौरान दोनों शौंच को पास में ही गए तो खेत मे लगे तार में दौड़ रहे बिजली के करंट लगने से दोनो झुलस गए। जिनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें कि थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव सिसईया के जंगल मे प्याऊ बाले मंदिर पर मेला चल रहा है। मेले में नौटंकी लगी हुई थी। मेले में लगी नौटंकी देखने के लिए पड़ोस के निजामपुर निबासी शौरभ(20) पुत्र कालीचरन अपने दोस्त अशोक(28) निबासी सिसईया गया था। बताया कि नौटंकी देखने के दौरान रात करीब 1:30 बजे शौरभ शौंच को गया तो उसके साथ उसका दोस्त अशोक भी गया। मेले से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत मे फसल की रखबाली के लिए चारो तरफ से तार लगा हुआ था और उसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। जैसे ही दोनों खेत के पास शौच के लिए गए तो वह अंधेरे में तार से छू गए जिससे उन्हें करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गए।चीखने चिल्लाने पर तक लोग मौके पर पहुँचे तब तक शौरभ की मौत हो गई जबकि अशोक गम्भीर रूप से झुलस गया। मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने शौरभ के शव का पीएम कराया है जबकि अशोक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी होने पर परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।