BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूँ – बदायूँ जनपद के मुख्यचिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह की मनमानी के चलते इस कोविड़/19 जैसी महामारी में एक तो स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी वैसे भी कम है । इधर अपनी तानाशाही व मनमानी करने वाले अधिकारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है । जी हां मामला बदायूँ जनपद का बताया जा रहा है । आउटसोर्सिंग अविनि परिधि कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग में आए दिन शोषण की खबरे आती रहती है । इधर सीएमओ के इस संदेश से सभी कर्मचारियों में भारी रोष है । अब ऐसे में कहना बिल्कुल गलत नही होगा , कि सीएमओ की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता नज़र आ रहा है ।

