बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत द्वारा कोविड-19 के रोगियों के उपचार हेतु सामु0 स्वा0 केन्द्र कादरचौक पर विधायक निधि से लगाने वाले ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थापना के सम्बंध में निरीक्षण किया गया , सी 0 एच 0 सी 0 पर सीमित स्थान को दृष्टिगत रखते हुये अधिकतम 20 बेड्स पर ऑक्सीजन आपूर्ति करने हेतु पाइप लाइन बिछाने की संस्तुति की गई । मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डा 0 अवधेश राठौर को आक्सीजन प्लांट स्थापित कराने हेतु समस्त औपचरिकतायें पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । साथ ही लेबर रूम , प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया कि खिडकियों पर जाली न होने के कारण बंदरों का अवागमन हो रहा था , तत्काल जाली लगवाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को दिये गये । निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि केन्द्र पर आने वाली प्रसूताओं के नवजात शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र उनके माता – पिता तक समय से नही पहुँचाये जा रहे है , ऑनलाइन निर्गत होने वाले सभी जन्म प्रमाण पत्रो को सम्बंधित आशा के माध्यम से लाभार्थी तक अनिवार्य रूप से तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को लाभार्थी के खाते में अनिवार्य रूप से प्रसव के 05 दिवस में हस्तांतरित कर दिया जाये । निरीक्षण के दौरान डा 0 सुकीर्ति यादव महिला चिकित्सा अधिकारी , डा 0 कर्तिकेय वर्मा दन्त चिकित्सक व श्री अबरार वार्ड व्याय अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये ।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *