BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
मुख्य विकास अधिकारी महोदया बदायूं द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में गोवंश आश्रय स्थल बमनोसी विकासखंड कादर चौक व गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर विकासखंड उझानी का निरीक्षण किया गया ।ग्राम सभा प्रधान बमनोसी श्रीमती रीना यादव द्वारा 30 कुंतल भूसा 15 कुंटल जौ , ग्राम वासियों द्वारा 35 कुंतल भूसा गोवंश के भरण पोषण हेतु दान में दिया गया।