बदायूँ : जिले के दातागंज सर्किल सी० ओ० बलदेव सिंह के निर्देशन में नवनियुक्त दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस बल के साथ दातागंज व आस पास की सभी बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़ी बाइको को भी चेक किया गया। बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि पर पहुंच कर चेक कर जायजा लिया। जहां पर उन्होंने बैंक का बारीकी से निरीक्षण किया। बैंक के बाहर खड़ी बाइकों की चेकिंग की। इसके साथ ही नगर में खरीदारी करते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि बाजार खुले हैं लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके कार्य अवश्य करें। वही कोतवाली दातागंज में चार्ज लेते ही उन्होंने नगर व क्षेत्र में सिविल ड्रेस में मोटर साइकिल से भ्रमण कर जायजा लिया है। उनका कहना है कि श्रीमान सी०ओ० दातागंज महोदय के निर्देशन में दातागंज कोतवाली क्षेत्र में किसी भी तरह का क्राइम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकायत आने पर जेल भेजा जाएगा।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *