BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायूँ)
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। सामूहिक कार्यक्रमो पर रोक लगी हुई है तो वही थाना अलापुर के सखानू इलाके में लॉक डाउन के दौरान एक दरगाह में सामूहिक रोजा इफ्तार को भीड़ जुट गई । इसकी जानकारी थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा अलापुर को मिली उक्त सूचना को थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा अलापुर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह को अवगत कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा अलापुर ने पुलिस फोर्स के साथ वहाँ घेराबंदी कर चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया बाकी अन्य लोग बाइके छोड़कर भाग निकले । थाना आलापुर में सामूहिक इफ्तार का आयोजन अलापुर नगर पंचायत के वरिष्ठ क्लर्क की ओर से किया गया था।
दरगाह में नगर पंचायत के एक ईओ भी मिले जो व्यवस्था देखने गए थे ईओ को पुलिस अपने साथ थाने ले गई जांच में स्थिति स्पष्ट होने के बाद ईओ को जाने दिया गया। पुलिस ने चार नामजद सहित 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वही आपको बता दें कि सखानू से ईकरी गाँव जाने वाले मार्ग पर मौजूद एक दरगाह में सोमवार को सामूहिक रोजा इफ्तार का गुपचुप तरीके से आयोजन हो रहा था। इस आयोजन में काफी भीड़ थी, जिसकी सूचना इफ्तार शुरू होने से पहले किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके से 9 बाइके और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है।