बदायूँ शिखर

बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं के निर्देशानुसार आगामी जन्माष्टमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने तथा क्षेत्र में भ्रमण शील रहने के दौरान आज दिनांक 11.08.2020 को उप निरीक्षक श्री सुशील पवार मय हमराही का.1436 जोनी भाटी के स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 1 में शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि गस्त के दौरान ग्राम सदरूद्दीन नगर में पहुंचे तो देखा एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम रामदास उर्फ जंगली पुत्र नन्की व छोटे-छोटे बच्चे जिनमें दो लड़की सुमन उम्र 7 वर्ष कविता उम्र 4 वर्ष व तीन लड़के शिवम उम्र 8 वर्ष विवेक उम्र 5 वर्ष दिलीप उम्र 3 वर्ष इस बुजुर्ग व्यक्ति से जन्माष्टमी के त्यौहार पर कपड़े दिलाने की जिद कर रहे थे जब बुजुर्ग बाबा के पास पहुंचे तो जानकारी की तो पता चला कि रामदास का एक लड़का जिसका नाम सोमपाल था 1 साल पहले सड़क दुर्घटना में देहान्त हो गया था सोमपाल की पत्नी ममता अपने पांचों बच्चों को छोड़कर कहीं और जाकर रहने लगी थी,अब यह पांच बच्चे अपने बाबा (दादा) रामदास के साथ रहते हैं रामदास ने बताया कि मेरी उम्र अब बहुत ज्यादा हो गई है आंखों से कम दिखाई पड़ता है मेहनत मजदूरी नहीं कर सकता इसलिए इन पांचों बच्चों को कपड़े खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है तभी उपरोक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष उघैती राकेश चैहान को अवगत कराया थानाध्यक्ष नेतृत्व में कस्बा उघैती पहुँचकर इन बच्चों के लिए कपड़े, चप्पल. फल, मिठाई अन्य घरेलू व ज़रुरत का सारा सामान देने के लिए बाबा रामदास के घर पहुंचे तो इस सामान को देखकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी व बाबा की ऑखों से खुशी के आँसू छलक पड़े, व जरूरत के हिसाब से 1000 रुपए नगद भी दिए गए, बाबा रामदास द्वारा बदायॅू पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया । उपरोक्त पुलिस कर्मियों ने भी सब के साथ मिलकर श्री-कृष्ण जन्मोत्सव को उत्साहित व प्रफुल्लित होकर धूमधाम से मनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *