बदायूँ : पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन कुमार चौहान व प्रतिसार निरीक्षक हकीमुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह मे पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर निरीक्षक नीलम कुमारी, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 विजयपाल सिंह , उ0नि0 सुभाष चन्द्र शर्मा , उ0नि0 अय्यूब अली , उ0नि0 शिवजी पाण्डेय , उ0नि0 बृहमपाल सिंह पीएनओ ,उ0नि0 देव शर्मा , मु0आ0 रामौतार , मु0आ0 सुरेन्द्र कुमार सिंह को फूल-मालाएं पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इनके सेवानिवृत्त के पश्चात जीवन के सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गयी । पुलिस परिवार की तरफ से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।