बदायूँ जिले के लोकप्रिय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते तहसील के चारों ब्लाको में एक एक सैनिटाइजर मशीन दी है जिसके चलते आज ब्लाक दातागंज में गाँव गाँव सैनिटाइजेशन करने के लिए दातागंज कर्मठ उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य , जिलापूर्ति अधिकारी बदायूँ ,वी डी ओ दातागंज के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
