BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

जनपद बदायूँ के कबा उसैत के दो स्कूलों के पास खुलेआम बकरा मुर्गा आदि का मीठ बिकने पर कस्बा के प्रबुद्घ जनों ने एतराज उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है

लोगों का कहना है कि जब सरकार ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि लाइसेंस शुदा बिक्रेता ही मीट बेच और काट सकता है और शीशे के अंदर रख कर बिक्री कर सकता है। लेकिन यहां खुलेआम बिक्री की जाती है वह भी कस्बे के प्रमुख स्कूल चमेलीदेवी, ब अहमद हसन स्कूल के पास जहां से स्कूल जाते शाकाहारी छात्र मजबूरन मुहं फेर कर और नजरें घुमा कर निकलते हैं ।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शिकायत कर्ताओं ने मांग की है कि संज्ञान लेकर शीघ्र प्रशासन को निर्देश दिए जाएं ताकि शासन के नियमों का पालन कर लाइसेंस शुदा बिक्रेता ही बिक्री कर सकें वह भी शीशे के अंदर।

शिकायत करने बालों में प्रमुख तयः बीरेन्द्र भारद्वाज, अमरजीत, सोने, महावीर, राजेन्द्र भारद्वाज ,रामचंद्र, रामविलास, राहुल वर्मा आदि हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *