बदायूँ : कमपोजिट विद्यालय आमगांव जगत बदायूं में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। रैली का आयोजन प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा के निर्देशन में किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष तक कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित न रहे, सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में अधिक संख्या में हो, सभी बच्चे स्कूल आए, अभिभावकों से संपर्क कर 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने हेतु विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। जिससे परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका स्मिता सक्सेना ,भू प्रभा, गीता शर्मा, मधु पटेल, नरेश कुमार मौर्य, मिथिलेश कुमारी, नीलम व अभिभावक उपस्थित रहे। ग्राम वासियों का सहयोग रहा।