जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

51 छात्रों ने लिया प्रवेश, 103 छात्रों के नामांकन हेतु चल रहा है प्रयास

बदायूँ : स्कूल प्रांगण से शुरू हुई जागरूकता रैली गांव भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। वहीं अध्यापकगण भी पूरे रास्ते जगह-जगह अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह करते रहे। इस दौरान बच्चों का स्कूलो में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।


ब्लॉक जगत के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय उनौला में मंगलवार को नवीन शैक्षिक सत्र 2022-23 की शुरुआत ग्राम प्रधान भगवान दास द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ग्राम उनौला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली एवं शत प्रतिशत नामांकन जागरुकता रैली निकालकर की गयीं जिसमे विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रेरणादायक नारे जैसे –
बहुत हुआ अब चूल्हा-चौका,
लड़कियों को दो अब पढ़ने का मौका,
मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ,
आदि द्वारा जागरूक किया गया।

रैली का नेतृत्व कर रहे का सुभाष चंद्र एवं आयुष भारद्वाज ने ग्राम वासियों से बच्चों को नित्यप्रति विद्यालय भेजने एवं शत प्रतिशत नामांकन हेतु अपील की। इस दौरान सूर्यकांत, राहुल, अमिता सिंह, वीणा शर्मा, नारायण देवी, योगेश कुमारी, दीपाली कृष्ण, राहुल का सहयोग रहा।

आयुष भारद्वाज द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में चल रहे विशेष नामांकन मेले में छात्र एवं अभिभावक उत्सुक दिखे एवं नव सत्र मे अब तक कक्षा 6 में 51 छात्रों ने प्रवेश लिया है और iइस सत्र मे विद्यालय परिवार द्वारा 103 नव छात्रों का नामांकन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *