बदायूँ । मंडी समिति परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में हैं। असलहों से लैस बीएसएफ के जवान 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा चक्र के मुताबिक स्ट्रांग रूम के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसलिए मजिस्ट्रेट की भी शेडयूल के मुताबिक डयूटी लगाई गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मतगणना होने तक मंडी समिति का दौरा करते रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे से भी ईवीएम की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च को होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा एवं सीओ सिटी आलोक मिश्र व सम्बंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। डीईओ ने कंट्रोल रूम में बैठे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करते हुए निर्देश दिए हैं कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले व्यक्तियों के आने-जाने का समय पंजिका में अंकित किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाए। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। जिलाधिकारी ने मंडी समिति का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विधानसभा का स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल और लोगों के आने-जाने तथा मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *