संवाद सूत्र, मिरहची: डूडा द्वारा नगर पंचायत मिरहची के ठेल ढ़केल विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन किये थे। तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन कराने वाले जिन ठेल ढ़केल विक्रेताओं की सिविल अच्छी है। उन सभी को बैंक द्वारा कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिये आवेदित लोगों के आवेदन एस.बी.आई. प्रबंधक को सोंपे।
डूडा प्रबंधक राकेश कुमार एवं सामुदायिक आयोजक आशीष कुमार ने कस्बा में ठेल ढ़केल लगाने वाले विक्रेताओं से संपर्क कर उनको समझाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया। पुनः बुधवार और गुरूवार को कस्बा का भ्रमण कर रजिस्टर्ड ठेल वालों से संपर्क कर सरकार की योजना के तहत दस हजार रूपये की ऋण कम से कम ब्याय दर बैंक से उपलब्ध कराने के लिये आवेदन भरवाकर उन सभी लाभार्थियों को बैंक ले जाकर शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार से मिलवाया। शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार एवं क्षेत्राधिकारी रूपेश भारती ने अच्छी सिविल वाले लाभार्थियों की तत्काल ऋण स्वीकृति हेतु रजिस्ट्रेशन कर जल्द से जल्द दस दस हजार रुपये के ऋण दिये जाने का आश्वासन दिया। शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार, क्षेत्राधिकारी रूपेश भारती एवं डूडा प्रबंधक राकेश कुमार द्वारा ठेल ढ़केल विक्रेताओं को सरकारी योजना की जानकारी देकर उसका लाभ दिलाने के लिये ठेल ढ़केल विक्रेता संघ ने सराहना की है।
