बदायूँ : जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वाधान में बुधवार 23 अगस्त को समय पूवान्ह दस बजे से जनपद न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय सभागार में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सांथ साढ़े चार बजे सम्पन्न हुआ।
उक्त शिविर में प्रभारी एन०सी०डी० क्लीनिक, फिजिशियन डॉ० स्वतंत्रपाल सिंह, चिकित्सा अधिकारी, डॉ० तान्या रस्तोगी, स्टॉफ नर्स, नुजहत परवीन, स्टॉफ नर्स, श्रीमती शशिवाला, न्यूट्रेशियनिस्ट, सुश्री स्वेता, एल०टी० श्री अनुज, एल०टी० श्री गौरव गंगवार, काउंसलर श्री हरेन्द्र बाबू व श्री पवन कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मौ० इलियास, आदि की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में किया गया, जिसमें विस्तार पूर्वक ब्लड प्रेशर तथा डायविटीज सम्बन्धी जाँच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निःशुल्क की गयी।
उक्त शिविर में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारीगण द्वारा अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसकी संख्या कुल 165 थी। इसी क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं- श्री योगेश कुमार द्वारा आमजन से अपील की गयी वे समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहा करें, ताकि समय रहते उचित इलाज मिल सके एवं गम्भीर बीमारी होने से बचा जा सके।