जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए एसपी सिटी , एसपी देहात व सीओ सिटी पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले। बड़ी संख्या में पुलिस बल देखकर खुराफातियों के होश उड़ गए। शनिवार शाम तकरीबन 06 बजे एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान व एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा समेत सीओ सिटी आलोक मिश्रा सदर कोतवाली व सिविल लाइंस पुलिस के साथ शहर में पैदल निकले। नेकपुर फाटक से जेल तिराहा महाराणा प्रताप चौक, जिला अस्पताल, अंबेडकर पार्क, परशुराम चौराहा, लाबेला चौक, लोटन पुरा, नेहरू चौक, खैराती चौक, गोपी चौक से छः सड़का , खंडसारी मोहल्ला होते हुए सर्राफा बाजार, हलवाई चौक, टिकटगंज, मढ़ई चौक इलाकों में पैदल घूमे और व्यापारियों से वार्ता की। पुलिस का मूवमेंट ज्यादा रहने के कारण पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी भी कम होगी और लोग खुलकर पुलिस को संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की जानकारी दे सकेंगे। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि डीजीपी समेत एडीजी बरेली जोन व आईजी बरेली रेंज के निर्देश पर भीड़ वाले इलाकों में अभियान चलाया गया। ताकि लोगों में कानून के प्रति भरोसा कायम रहे। रोजाना फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। जिलेभर में यह अभियान चल रहा है। विशेष परिस्थितियों में थानास्तर से भी यह अभियान चलाया जाएगा। जबकि सामान्य दिनों में अधिकारी इसमें भाग लेंगे। शहर समेत तहसील मुख्यालयों पर भी नियमित पेट्रोलिंग का निर्देश दिया जा चुका है।