BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
20 अक्टूबर
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बदायूँ में आज दिनाँक 20.10.2019, को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुये पुलिस लाइन चौराहे पर समाप्त हुई, रैली के दौरान पम्पलेट एवं बुक लेट वितरण किया गया,
इस रैली आयोजन में एआरटीओ प्रवर्तन सुहैल अहमद, एवं टीएसआई राम मिलन ट्रैफिक पुलिस बदायूँ, एवं विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित रहें


