बदायूँ। हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलाकंद और रमपुरा के पास रामगंगा में दिखाई दिया घड़ियाल ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल आप को बता दें कि मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलाकंद रमपुरा के पास स्थित रामगंगा का है।जहां गंगा किनारे पर कई दिनों से लोगों को घड़ियाल दिखाई दे रहा है।जिसका वीडियो बनाकर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*
