बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु वांछितों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.09.21 को थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त 1. चांद मोहम्मद पुत्र शान मोहम्मद निवासी मोहल्ला बाजार स्टेट बैंक के पास कस्बा म्याऊं थाना अलापुर जनपद बदायूं। 2. मेहंदी हसन पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 5 पुरानी टंकी के पास कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 4 पहिया वाहन आर्टिका यू0पी 15 BB 9908 को बरामद कर स्थानीय थाना पर संबंधित मु0अ0स0 112/21 धारा 302/120B/34 IPC को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत
थाना कुवरगॉव पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. मुन्नालाल पुत्र स्व0 खूबी राम ग्राम पनोटा थाना कुंवरगांव, 2.ललित पुत्र भगवान दास निवासी पनोटा थाना कुंवरगांव जिला बदायूं।
थाना उसहैत पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1.विश्वनाथ पुत्र योगेंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद हाथरस 2.रामनिवास पुत्र भोपाल 3.विजय पुत्र बृजभान 4.अर्जुन पुत्र रामनिवास 5.राजीव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम करीम नगर थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।