बदायूं ।  थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत दवतोरी रोड पर स्थित आर्शीवाद कोल्ड स्टोर के सामने 27 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था । जिसकी शिनाख्त हेतु सूचना वार्टसअप ग्रुप में शेयर की गयी थी जिसको देखकर मृतक के परिजन थाने पर आये व दिनांक 02 मार्च को तहरीर देकर नामित अभि0गण को विरुद्ध मु0अ0सं0 69/21 धारा 147/149/302/201 भादवि बनाम 1.अबरार पुत्र शफीक निवासी भवानीपुर खेरु थाना सहसवान जिला बदायूँ 2. शकीलउद्दीन उर्फ शकील डॉन पुत्र अतीउल्लाह 3.शाने नवी पुत्र सिब्ते नवी 4.फखरुद्दीन उर्फ फकीरा पुत्र नवीजान 5.विकारुद्दीन पुत्र सुहेलउद्दीन नि0गण ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया । अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक बिसौली के नेतृत्व में वांछित अभि0गण की तलाश हेतु संदिग्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि आज दिनांक 13/03/2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लक्ष्मीपुर में हुई हत्या का मुल्जिम फखरुद्दीन उर्फ फकीरा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ को दवतोरी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार हुए अभि0 को आज मा0 न्यायालय जनपद बदायूँ के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

मृतक का नाम पता

सलीम पुत्र इदरीश निवासी भवानीपुर खेरु थाना सहसवान जिला बदायूँ

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

फखरुद्दीन उर्फ फकीरा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- प्र0नि0 श्री राजीव कुमार शर्मा थाना बिसौली जनपद बदायूँ

2- वरि0उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद थाना बिसौली जनपद बदायूँ

3- हे0का0 259 राजेश प्रताप सिंह थाना बिसौली जनपद बदायूं बदायूँ

4- का01225 राहुल कुमार थाना बिसौली जनपद बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *