बदायूं। थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरसुआ में दिनांक 19.04.2021 को ईश्वरवती पुत्री राजेन्द्र शाक्य का शव भूसे की बुर्जी में मिला था । थाना उझानी पुलिस द्वारा मृतका का पंचायतनामा भरकर कर पोस्टमार्टम कराया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुँह दबाकर दम घुटने से मृत्यु होना पाया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे वादी राजेन्द्र द्वारा थाना उझानी पर मु0अ0सं0 174/21 धारा 302 भादवि बनाम संजीव पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम बरसुआ थाना उझानी जनपद बदायूं पंजीकृत कराया गया ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूं के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी थी । उक्त क्रम मे आज दिनांक 23.04.2021 को थाना उझानी पुलिस द्वारा अब्दुल्लागंज तिराहे से अभियुक्त संजीव पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम बरसुआ थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया । दौराने पूछताछ अभियुक्त संजीव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ईश्वरवती मेरी रिश्ते की बुआ लगती थी । लेकिन उम्र में मुझसे छोटी थी । उसका प्रेम प्रसंग होने के कारण मैंने उसे काफी समझाया था वह नहीं मानी तो मैंने अपनी व अपने परिवार की इज्जत बेज्जती को देखते हुए ईश्वरवती का मुँह दबाकर दम घोटकर हत्या कर दी थी । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. संजीव पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम बरसुआ थाना उझानी जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह, 2. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, 3. कां0 1710 अंकुर चौधरी, 4. कां0 1325 बंटू सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं ।