जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वादिनी रिहाना बेगम पत्नी स्व0 इरफान शाह निवासी मौ0 बड़ा तकिया अशरफनगर कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ द्वारा 20 मार्च को थाना वजीरगंज पर लिखित तहरीर दी गई थी , जिसमें वादिनी द्वारा बताया गया कि मेरी पुत्री कु0 निशा पुत्री स्व0 इरफान शाह निवासी मौ0 बड़ा तकिया अशरफनगर कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ उम्र 19 वर्ष की अजीम शेख पुत्र हनीफ शेख निवासी मो0 नई बस्ती कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ ने गला दबाकर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पर तत्काल धारा 302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना वजीरगंज पुलिस ने मुकदमे के वांछित आरोपी अजीम शेख को मुखबिर की सूचना पर गुरूवार 24 मार्च को सैदपुर पेट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया । घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन भी आरोपित के पास बरामद हुआ।