बदायूंँ । नगर संसाधन केन्द्र, बदायूंँ पर आयोजित बाल मनोविज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया नगर क्षेत्र बदायूँ के प्रधानाध्यापकों, अकादमिक रिसोर्स पर्सन को सम्बोधित करते हुूये कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यालयों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं का सम्पूर्ण शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक विकास करना है उसके लिये हमें बाल मैत्रिक विद्यालयों का निर्माण करना होगा और अध्यनरत छात्रों से मित्रवत् व्यवहार करते हुये शिक्षा प्रदान करनी होगी इसके लिये हमें बाल मनोविज्ञान की सहायता से अपने स्कूल या क्लास में पढ़नें बाले बच्चों के ब्रेन को समझते हुये शिक्षण की रणनीति बनानी होगी जिसके आधार पर हम बच्चों के अन्दर सकारात्मक शारीरिक, संवेगात्मक, संज्ञात्मक और सामाजिक विकास का निर्माण कर सकेंगे, हमें छात्र/छात्राओं को ब्रेन बेस्ड लर्निग अवश्य करानी चाहिये। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नगर संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा स्थिति में सुधार के दिशा-निर्देश दिये एवं नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। नगर शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नगर क्षेत्रों के विद्यालयों की भौतिक स्थिति और शिक्षकों की कमी के बारे में अवगत कराया जिस पर उन्होने उक्त समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु कहा। इस अवसर पर सरवर अली, राजेश मौर्य, कामेन्द्र शर्मा, अब्दुल अजीम, प्रभात कुमार, फिरोज, हसन आरजू, अमित कुमार चतुर्वेदी, हस्सान आदि उपस्थित रहे।