बदायूं  । विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को  गांव के गली गलियारों में दिन निकलते ही लोग जगह-जगह बैठे चुनावी चर्चाओं में मशगूल दिखे। ग्रामीण मतदान करने के बाद अब हार जीत का गणित लगा रहे हैं।

द्वितीय चरण में जनपद में मतदान छह सीटों पर संपन्न हो चुका है और अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है, लेकिन इससे पहले ही लोग चुनावी गुणा भाग लगाकर हार जीत की चर्चा कर रहे हैं। विशेष रूप से यह ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। शेखूपुर, सहसवान विधानसभा के कई गांव में लोग चौपालों पर चर्चाएं करते दिखे। कोई कह रहा था की साइकिल तेज चली है तो कोई कह रहा था कि फिर से कमल खिलेगा। वहीं कुछ लोग यह भी कहते दिखे कि हाथी उठाकर सभी को पटक देगा। चर्चा यह भी रही कि पंजा भी कम नहीं चला। कुल मिलाकर अब हर किसी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है। पूरी तरह से मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि किस के सर पर किस विधानसभा से ताज सजेगा और वह विधायक कहलायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *