(चार साहिबजादो का गौरवशाली इतिहास सभी पाठ्यक्रमों में हो शामिल- जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना )
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवंबर से 28 दिसम्बर तक हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूं द्वारा चलाई जा रही जागरूकता यात्रा के तहत सोमवार को हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाबी मोहल्ला एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी जोगीपुरा के तत्वाधान में जागरूकता “पदयात्रा” निकाली गई। पदयात्रा सुबह 10 बजे गुरूद्वारा पंजाबी मोहल्ला से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार से होती हुई दोपहर 12:30 बजे गुरूद्वारा जोगीपुरा पर सम्पन्न हुई। पदयात्रा के दौरान चार साहिबजादों का ऐतिहासिक विवरण प्रिंट किए हुए पत्रक सभी दुकानदारों एवं राहगीरों को बांटे गये ,साथ ही प्रतिष्ठानों पर स्टीकर भी लगाए गए। 5 वर्षों से लगातार चार साहिबजादे के बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस के रूप में संगठन मनाता आ रहा है । बाल दिवस चार साहिबजादे के बलिदान दिवस के दिन मनाया जाए एवं गौरवशाली इतिहास को सभी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए इसी संकल्प को लेते हुए संगठन प्रयासरत रहेगा।पदयात्रा में जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना,जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर ,अमृतांशु उपाध्याय जिला मंत्री अमित कश्यप , जिला मंत्री आकाश गुप्ता नगर अध्यक्ष लवलेश साहू , नगर महामंत्री पंकज साहू, शिवओम मथुरिया ,हिजामं नगर अध्यक्ष अमित सक्सेना , दिनेश सक्सेना, राज माथुर , शिवम साहू, करन साहू आदि कार्यकर्ताओं के साथ – साथ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाबी मोहल्ला के सचिव सरदार गुरदीप सिंह एवं डॉ. त्रिलोचन सिंह, सरदार हरभजन सिंह , सरदार रूपेन्द्र सिंह लांबा, सरदार भगत सिंह, सरदार परविंदर सिंह आदि सदस्य सम्मिलित हुए।