जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : हिजामं युवा वाहिनी की मासिक बैठक हुई, सभी पदाधिकारियों ने वीर शिवाजी की पुण्यतिथि पर श्रदांजलि दी, संगठन विस्तार पर हुई मंत्रणा।
हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बृज प्रान्त की मासिक बैठक रविवार को नगर मे स्थित शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर मे सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को गले लगकर नववर्ष की बधाई दी।

रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की धी पुण्यतिथि

जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने वीर शिवाजी द्वारा किए हुए महान कार्यों का वर्णन किया एवं उन्हें जीवन में आदर्श मानकर आगे बढ़ने की बात कही।
जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर ने बताया कि वीर शिवाजी को1674 में छत्रपति की उपाधि हासिल हुई थी।
शिवाजी को मुगलों के साथ ही मराठाओं से भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बीजापुर की आदिलशाही, अहमदनगर की निजामशाही और औरंगजेब की मुगलिया सल्तनत की शक्तिशाली विशाल सेनाओं को उन्होंने कई बार नाकों चने चबवाए थे।
तत्पश्चात सभी पदाधिकारीयों ने वीर शिवाजी को श्रदांजलि अर्पित की।

लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं संगठन विस्तार पर हुई मंत्रणा
संगठन विस्तार हेतु अहम घोषणाएं हुई अनिल पाल को नगर में वार्ड नंबर 13 पर संयोजक, लोकेश माहेश्वरी को एमबी ग्राम शेखूपुर पर ग्राम सभा संयोजक, संगीत कुमार शाक्य को ग्राम दौरी से ग्राम सभा संयोजक, आकाश वर्मा को ग्राम इस्लामगंज से ग्राम सभा संयोजक एवं अर्पित, शिवम और अर्जुन को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई।

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रुतांक वैश्य, जिला मंत्री अमित कश्यप, आकाश गुप्ता, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर महामंत्री पंकज साहू, नगर मंत्री शिवओम मथुरिया, राजू यादव , दिनेश सक्सेना, गीतेश शर्मा आदि कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *