जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ:- 14 नवम्बर को बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूँ के तत्वाधान में आरम्भ हुई जागरूकता यात्रा मंगलवार 28 दिसंबर को जिला अस्पताल मे  सरदार हरभजन सिंह के नेतृत्व मे चाय -बिस्कुट वितरण के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सरदार हरभजन सिंह के सौजन्य से जिला अस्पताल में चाय एवं बिस्कुट वितरण किया गया। बलिदानी वीर बाल दिवस पर 5 वर्षों से लगातार सरदार हरभजन सिंह के सौजन्य से जिला अस्पताल में चाय -बिस्कुट वितरण किया जाता रहा है  इस दौरान मरीज, तीमारदार एवं राहगीरों के लिए चाय-बिस्कुट बांटे तथा चार साहिबजादों के ऐतिहासिक विवरण प्रिंट किए हुए पत्रक भी बांटे। जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना की अध्यक्ष्ता में 5 वर्षों से लगातार चार साहिबजादे के बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस के रूप में संगठन मनाता आ रहा है । बाल दिवस चार साहिबजादे के बलिदान दिवस के दिन मनाया जाए एवं गौरवशाली इतिहास को सभी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए इसी संकल्प को लेते हुए संगठन प्रयासरत रहेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष अमृतांशु उपाध्याय, जिला मंत्री अमित कश्यप, जिला मंत्री राजा साहू, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर महामंत्री पंकज साहू, नगर मंत्री शिवओम मथुरिया, राज माथुर, पत्रकार विजय वर्मा एवं समस्त सिख संगत एवं पंजाबी कमेटी उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *