बदायूँ : हिन्दू जागृति मंच के जिलाध्यक्ष जगदीश सरन शर्मा के निवास पर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें 27 मार्च को गुरुद्वारा हॉल,जोगीपुरा,बदायूँ में होने वाले होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन के आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की गयी।
अलग-अलग शहरों से आ रहे कवियों का स्वागत सम्मान हेतु सभी को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयीं। मंच के महामंत्री करुणेश कुमार सिंह द्वारा एक विधिवत सूची तैयार की गयी जिसमें सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।अंत में युवा मंच के जिला अध्यक्ष अजीत सुभाषित ने बदायूँ के समस्त नगरवासियों से ये निवेदन किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की कृपा करें। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने की व संचालन चन्दौसी से आयीं उन्नति शर्मा ने किया।
सभा में अरविन्द धवल, भूराज सिंह, उज्ज्वल वशिष्ठ, अम्बरीष शर्मा, इन्द्र प्रकाश शर्मा, नितिन तिवारी, मनोज शर्मा, संतोष शर्मा, विराट भदौरिया, दिलप्रीत सिंह, आकांक्षा गौड़, काव्या सिंह, शुभम् वशिष्ठ, अनमोल गुलाटी, मनीष प्रेम,सरिता चौहान, वीरबाला सिंह, आदि उपस्थित रहे।