
बदायूँ : आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र/अपमिश्रित अवैध शराब के निर्माण/बिक्री जैसी गतिविधियों एवं दिल्ली की तरफ से अपराधियों द्वारा लाई जाने वाली अवैध शराब पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपदीय पुलिस टीम द्वारा 06 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत शनिवार को अवैध शराब के निर्माण/बिक्री करने वाले स्थानों थाना कादरचौक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कूढा शाहपुर,पालकानगला,लखुपुरा व थाना उसहैत लिलवा,गुलाबीनगला,मुगरा महानगर को चिन्हित कर सर्विलांस ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते हुए सघन चैकिंग की गयी तथा आस-पास के लोगों को इस सम्बन्ध में जागरुक भी किया गया ।
