जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर के सुभाष चौक पर होली यज्ञ आयोजक मंडल बदायूं द्वारा गुरूवार फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर होलीकोत्सव यज्ञ बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ संम्पन्न हुआ। देश की स्वतंत्रता के बाद से ही नगर के ख्यातिलव्ध समाजसेवी वैद्य एवं साहित्यानुरागी स्व.राजाराम जिज्ञासु ने होली दहन की रूढ़िगत विकृतियो के विरुद्ध उसके वैदिक परिष्कृत स्वरूप यज्ञ के महत्व को समाज के समक्ष एक नवीन परम्परा के साथ प्रस्तुत किया। आज उनके वंशज उस परम्परा का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं ।इस अवसर पर यजमान डा. ज्ञानेन्द्रार्य जिज्ञासु ,यज्ञ के ब्रह्मा प्रधान मा.नरसिंह , व पं.दयाराम वेदपथी , आर्य पुरोहित चन्द्र भान शर्मा, योग प्रशिक्षक हरिओम वर्मा , एडवोकेट सुनील सक्सेना व दिनेश चन्द्र वर्मा , डिम्पल राठौर , मोहित पान्डे , डाॅ विजय प्रकाश, आर्येन्द्र प्रकाश ,सूर्य बहादुर ,सुभाष बर्मा विवेक वर्मा, गौरव वर्मा, पुष्पाशु शर्मा,सन्नी अनेजा,ब्रजेश वर्मा , कुलदीप रस्तोगी , धीरज साहू ,सचिन रावत ,हेमंत गुप्ता सहित दर्जनों लोगो ने यज्ञ मे आहुति दी वार्ड सभासद जितेन्द्र साहू एवं वालाजी टैन्ट हाऊस के प्रो० आलोक भारद्वाज आदि का विषेश सहयोग रहा। अनेक स्थानीय लोगों व व्यापारी वंधुओ ने यज्ञ में भागीदारी कर परस्पर रंग गुलाल लगाते हुए गले मिलकर होली की बधाईयाँ दी साथ ही बडों का आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज एवं राष्ट्र के उत्थान – उत्कर्ष की कामना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *