BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट- आसिम अली
सहसवान — ज़हरीली लस्सी पीने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोगो की अचानक हालत बिगड़ गयी मुहल्लेवासियों ने एम्बूलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है उपचार के दौरान सभी की हालात और बिगड़ने लगी डाक्टरो ने तत्काल सभी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगो का तांता लग गया हादसे की खबर सुनते ही परिजनों एवं रिस्तेदारो में कोहराम मचा हुआ है !सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुँच गयी हालाकि सभी के बेहोश होने के कारण किसी के भी बयान नही ले सकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी भूरा पुत्र इस्माइल 55 वर्ष मीरा साहब अली दरगाह के निकट पप्पू हलावाई की दुकान से बीती रात दही लेकर गए दही ले जाने के पश्चात उन्होंने घर पर लस्सी बनाई जिसको परिवर के अधिकांश सदस्यों ने लस्सी को पिया और एक एक करके सोते चले गए बताया जाता है की सुबह 9 बजे तक भूरा के परिवार से जब किसी भी प्रकार की हलचल न हुई और घर का मुख्यद्धार भी नही खुला तो पड़ोसियों ने घर का दरबाजा तोड कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि परिवार के सभी सदस्य इधर उधर बेहोशी की मुद्रा में पड़े हुए है उपरोक्त मामले कि खबर पल भर में ही मौहल्ले में फैल गयी मौहल्लेवासी सभी भूरे के घर की ओर भागने लगे ओर बेहोशी की हालत में पडे हुए भूरे के परिवार के सदस्यों को जैसे तैसे ई-रिक्शा आदि वाहनों की व्यवस्था करके सामुदायिक बेहोश पीड़ितों को गंभीर हालत होने पर जिला चिक्तिसालय रैफर कर दिया रैफर करने वालो में मुबीना पत्नी इरफान सोनम पुत्री इरफान(20) मुन्नन पुत्र इरफान रहीश पुत्र इरफान मुस्कान पुत्री इरफान(13) निशा पुत्री भूरा (16)शरीक पुत्र रहीस गुलिस्ता पत्नी रिजवान इरफ़ान पुत्र मुख्तयार रिजबान पुत्र इमरान को गंभीर अचेत अवस्था मे ज़िला चिक्तिसालय भेजा गया!