बदायूँ  : आज आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर जनपद बदायूं में पुलिस विभाग के समस्त कार्यालयों, थानों, शाखाओं, बैरकों, यातायात कार्यालय व फायर स्टेशनों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान एसएसपी डाॅ ओमप्रकाश सिंह, नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाइन बदायूं मे साफ-सफाई की गयी । जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं समस्त थानों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया । जिसमें सभी बैरकों, कूलरों एवं परिसरों के आसपास कचरे को हटा कर प्लास्टिक कचरे, गीले कचरे व सूखे कचरे का संग्रह एवं निपटान अलग-अलग कराया गया तथा इसमें पूर्ण सवाधानी बरती गई व स्वच्छता का सन्देश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *