बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा मोहल्ला कबूलपुरा से अभियुक्त नासिर पुत्र कल्लन कुरैशी निवासी नई बस्ती सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. नासिर पुत्र कल्लन कुरैशी निवासी नई बस्ती सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
*विवरण बरामदगी-* एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नासिर उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 21/03 धारा 323,326,427,504 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
2. मु0अ0सं0 450/07 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
3. मु0अ0सं0 451/07 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
4. मु0अ0सं0 295/08 धारा 307 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
5. मु0अ0सं0 1051/09 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
6. मु0अ0सं0 1086/10 धारा 379/411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
7. मु0अ0सं0 1087/10 धारा 34/307 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
8. मु0अ0सं0 1340/11 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
9. मु0अ0सं0 507/14 धारा 379 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
10. मु0अ0सं0 743/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
11. मु0अ0सं0 71/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 राजपाल सिंह, 2. कां0 मनोज कुमार, 3. कां0 अंकुर कुमार थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
