जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ)एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु गुरूवार रात्रि को थाना उझानी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी पंकज गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता नि0 मो0 गंजशहीदा कस्बा व थाना उझानी जिला बदायूँ को मो सुन्दरनगर वाली गली अडौली रास्ते से 1 किलो 50 ग्राम गांजा(बालचूर) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
30 – 30 लीटर कच्ची शराब कुल 60 लीटर के साथ दो अरोपित संजू पुत्र बादशाह नि0 वार्ड नं0 07 ककराला थाना अलापुर बदायूँ , सिकन्दर पुत्र अंगद नि0 अमीरगंज थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।