सहसवान (बदायूँ ) :
एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे वाछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पर मुकदमे के वांछित 02 नफर अरोपित मेघ सिंह व धारा सिंह पुत्रगण केसों उर्फ किशनलाल कश्यप निवासीगण ग्राम जामिनी थाना सहसवान जनपद बदायूं को मय एक अदद छुरी (बांका) सहित गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।