BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 22 नवम्बर।
जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने अवगत कराया है कि अमित पाठक सुमन आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य बिसौली ने अपने प्रार्थना पत्र तथा अन्य 62 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत बिसौली के पंचायत प्रमुख श्रीवती देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मेरे समक्ष प्रस्तुत किया है। परीक्षण उपरांत उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत अधिनियम की धारा-15(3) (1) के निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु क्षेत्र पंचायत बिसौली की एक आवश्यक बैठक 10 दिसंबर को समय 11 बजे क्षेत्र पंचायत बिसौली के कार्यालय पर आहूत करने के आदेश दिए है। इस बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उप जिलाअधिकारी बिसौली को नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत बैठक की कार्यवाही संपन्न कराकर इसके परिणाम एवं बैठक के कार्यवृत्त की प्रतिलिपि उसी दिन मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।